11:02 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

थिएटर्स में Manjot Singh ने पहली बार देखी कौन सी फिल्म? इन डायरेक्टर्स संग काम करना है सपना

फिल्म फुकरे (Fukrey) से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता मनजोत सिंह (Manjot Singh) को भला कौन नहीं जानता। मूवीज में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले मनजोत ने हाल ही में जागरण से बातचीत में अपने बारे में खुलकर चर्चा की है। इस दौरान एक रैपिड फायर राउंड में उन्होंने कई सवाल पूछे गए हैं।

फुकरे और ड्रीम गर्ल में कामिक पात्रों से चर्चित हुए मनजोत सिंह अब विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाना चाहते हैं। मनजोत से पूछे गए कुछ सवालों के चटपट जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिए हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …