फिल्म फुकरे (Fukrey) से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता मनजोत सिंह (Manjot Singh) को भला कौन नहीं जानता। मूवीज में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले मनजोत ने हाल ही में जागरण से बातचीत में अपने बारे में खुलकर चर्चा की है। इस दौरान एक रैपिड फायर राउंड में उन्होंने कई सवाल पूछे गए हैं।
फुकरे और ड्रीम गर्ल में कामिक पात्रों से चर्चित हुए मनजोत सिंह अब विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाना चाहते हैं। मनजोत से पूछे गए कुछ सवालों के चटपट जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिए हैं।