नई दिल्ली। टॉम हार्डी की टॉम हार्डी वेनम: द लास्ट डांस चर्चा में बनी हुई है। इसके फाइनल ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि टॉम इस फिल्म से एंटी हीरो की विदाई करने वाले हैं। काफी समय से ये बात सामने आ रही थी कि ये सुपरहिट फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म हो सकती है। वेनोम, जो एक लोकप्रिय स्पाइडर-मैन विलेन है को फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म में नए दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा।
एडा का चैप्टर कुछ समय के लिए एंड हो सकता है। टॉम हार्डी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है जिसमें वेनम एक विमान पर लटका हुआ है। इस बीच एडी ब्रॉक मिशन इम्पॉसिबल: रॉग नेशन में टॉम क्रूज के हवाई जहाज स्टंट का मजाक उड़ाता है। इसके बाद वेनम एडी ब्रॉक को नल द क्रिएटर के बारे में बताता है।