यरुशलम। इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में गुरुवार को भारतीय मूल का 24 वर्षीय इजरायली सैनिक मारा गया। स्टॉफ सार्जेंट जेरी जिदेन हंघाल की मौत साजिश के तहत की गई वाहन दुर्घटना में हुई।
पता चला है कि जिस ट्रक से इजरायली सेना की गार्ड पोस्ट पर टक्कर मारी गई वह फलस्तीनी नंबर प्लेट वाला था। उसके ड्राइवर ने जान-बूझकर बहुत तेज गति से गार्ड पोस्ट में टक्कर मारी जिसमें जेरी जिदेन तैनात था। जेरी का जन्म भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य में हुआ था और उसका परिवार कई वर्ष पूर्व इजरायल आ गया था।