वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ किसी अन्य चुनावी बहस में शामिल नहीं होंगे। कोई तीसरी बहस नहीं होगी। इस बीच नीलसन द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, मंगलवार को ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुई राष्ट्रपति पद की बहस को टीवी पर 6.71 करोड़ लोगों ने देखा।
मीडिया में कमला हैरिस की बढ़त की चर्चा
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने जून में राष्ट्रपति जो बाइडन और इस हफ्ते उपराष्ट्रपति हैरिस के खिलाफ बहस में भाग लेने के बाद सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा वह आगे किसी बहस में शामिल नहीं होंगे। वहीं, प्रेसिडेंशयल डिबेट के बाद मीडिया में कमला हैरिस की बढ़त की चर्चा है। जबकि ट्रंप का चुनावी अभियान खुद को बेहतर बता रहा है। ट्रंप भी इसे अपना सर्वश्रेष्ठ बहस बता रहे हैं।