नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी का त्योहार महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। आम लोगों के साथ ही स्टार्स में भी इस फेस्टिवल की धूम देखने को मिलती है। बॉलीवुड स्टार्स हर साल गणेश उत्सव पर बप्पा का दर्शन करते हैं। एक ओर जहां शिल्पा शेट्टी, सलमान खान सहित कई अन्य सितारों के बप्पा के दर्शन करते हुए वीडियो सामने आए, वहीं कुछ तस्वीरें ऐश्वर्या राय बच्चन की भी वायरल हो रही हैं, जब उन्होंने बेटी आराध्या के साथ बप्पा के दर्शन किए।
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बीच लंबे समय से तलाक की खबरों की चर्चा बनी हुई है। हालांकि, दोनों में से किसी ने इस पर कभी ऑफिशियली रिएक्ट नहीं किया है। न ही बच्चन परिवार से किसी ने इन अफवाहों पर कुछ कहा है। मगर तमाम मौकों पर ऐश्वर्या और अभिषेक को अलग-अलग आते देख इनके बीच सब कुछ ठीक न होने की बात कई बार सामने आ चुकी है।