11:47 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

इस सप्ताह IPOs की भरमार: 13 कंपनियों में निवेश के मौके; क्या मुनाफा कमाने का सही समय?

नई दिल्ली। इस सप्ताह प्राथमिक बाजार में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की भरमार रहने वाली है और निवेशकों को कुल 13 कंपनियों में निवेश करने का मौका मिलेगा। यह 13 कंपनियां बाजार से 8,644 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ ला रही हैं। इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले कुल 13 आईपीओ में से चार मेन बोर्ड और नौ एसएमई से जुड़े हैं। मेन बोर्ड में बजाज हाउसिंग फाइनेंस 6,560 करोड़ रुपये, पीएन गाडगिल ज्वेलर्स 1,100 रुपये, क्रॉस लिमिटेड 500 करोड़ रुपये और टॉलिन टायर्स (Tollin Tyers) 230 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही हैं।

निवेशकों के पास भरपूर मौके
बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन टायर्स (Tollin Tyers) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए नौ सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। वहीं, पीएन गाडगिल ज्वेलर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10-12 सितंबर तक खुला रहेगा। एसएमई आईपीओ लाने वाली कंपनियों में आदित्य अल्ट्रा स्टील, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, शेयर समाधान, गजानंद इंटरनेशनल, एसपीपी पॉलिमर्स, ट्रैफिकसोल आइटीएस टेक्नोलाजीज, एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग, इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स और एनवायरटेक सिस्टम्स शामिल हैं। ये कंपनियां 12-45 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ ला रही हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …