नई दिल्ली। अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इंग्लैंड सीरीज की मेजबानी के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है। यह विकल्प श्रीलंका या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हो सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में जुटा पाकिस्तान
हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट कराची में खेला जाना था। हालांकि, इसे रावलपिंडी में स्थानांतरित करना पड़ा था।