नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 2 टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 सितंबर से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा।
आखिर टेस्ट के लिए श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। श्रीलंका ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं। प्रभात जयसूर्या और निशान मदुष्का को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उनकी जगह कुसल मेंडिस और विश्वा फर्नांडो को अंतिम 11 में शामिल किया गया है।