2:57 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

धर्म गुरुओं ने रामगिरी महाराज पर कार्यवाई की मांग की

कामठी (सौमित्र नंदी) :- सभी समाज के धर्म गुरुओं ने सोमवार को नया कामठी थाना में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद पोरे को देश के महामहिम राष्ट्रपति नाम प्रेषित एक ज्ञापन सौपकर मांग की है कि रामगिरी महाराज द्वारा हाल ही मे नबी-ए-करीम सल्लल्लाहो अलैह वस्सलम के बारे में अशब्द कहे तथा उनकी शान मे गुशताखी करने की कोशिश की है, उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही देश मे एक ऐसा सख्त विशेष कानून बनाना चाहिए जिसमें यदि कोई भी व्यक्ति द्वारा किसी के धर्म या गुरु के खिलाफ बुरा बोलता है तो उस पर कठोर कार्यवाई का प्रावधान होना चाहिए. जिससे धर्म और धर्मगुरु के खिलाफ़ बोलने पर लगाम लग सके.

इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कामठी नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष शकूर नागाणी, कामठी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश दुबे, सिख समाज के धर्म गुरु सरदार ज्ञानी हरप्रित सिंग, बौद्धिक समाज के धर्म गुरु भदंत डॉ. बुद्धरत्न भहायेरि, क्रिस्चन समाज के धर्म गुरु पास्टर राज फर्नांडिस, मुफ़्ती फैयाज़ फलाही, सिरत्तुनभि, कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद् हनीफ अशरफी, इकबाल बाबू, मौलाना मेहमुद् अशरफ, हाफिज मेहरोज़ हसन, हाफिज सुल्तान, फारूक क़ुरैशी, इरशाद क़ुरैशी, शादिक उजमा, केशवराव गवते आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित थे.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …