कामठी (भास्कर भनारे) :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद बैलों की पूजा अर्चना का पर्व तान्हा पोला शहर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार मनाया गया. हालांकि बारिश होने से कार्यक्रम में कुछ खलल उत्पन्न हुआ. लेकिन बैल जोड़ी मालिकों और पूजा करने पहुंचे श्रद्धालूओं का उत्साह कम नहीं हुआ.
वहीं भीलगांव का पोला पंच कमेटी हनुमान मंदिर मैदान मे किसानों ने छाता लेकर अपने बैलों को नहलाकर रंग पोतन कर दूल्हे की तरह आकर्षक सजावट में बैल जोड़ियों को हनुमान मंदिर लाकर डीजे साउंड पर पोला उत्सव पारंपरिक पूजा अर्चना कर धूमधाम व जोश के साथ उत्सव मनाया गया.
जहां भीलगांव ग्राम पंचायत पूर्व सदस्य व विर्दभ पत्रकार परिषद उपाध्यक्ष भास्कर भनारे के व्दारा अतिथियों को स्व.मोतीरामजी भनारे गुरूजी एवं स्व भाऊराव राजारामजी सेलोकार स्मृतिचिन्ह, श्रीफल, शॉल व तुलसी पौधे के साथ गमला देकर सन्मानित किया
इस अवसर पर अतिथियों में पंच कमेटी अध्यक्ष रमेश जिभकाटे, अखिल भारतीय तैलिक शाहू महासभा राष्ट्रीय संगठन सचिव सुभाष श्रीराम घाटे, महाराष्ट्र तैलिक समाज उपाध्यक्ष लोकेश आष्टनकर, उपसरपंच मनोज जिभकाटे ग्रामसेवक आशीष भन्नरे, शेखर वंजारी, उपसंपादक सौमित्र कल्याणी बैकुंठनाथ नंदी, पूर्व सरपंच कवडू महाकाड़कर, युवक कांगेस तालुका अध्यक्ष निखिल फलके, कामगार नेता प्रेमशंकर तिवारी आदि शामिल रहे.
कार्यक्रम के सफलतार्थ रमेश सेलोकार, मुकुंदा जिभकाटे, राजेश भनारे, दीपक जिभकाटे, आनंद भनारे, अरविंद भनारे, योगेश भनारे, रामदास भनारे, मयूर भनारे, अनिकेत भनारे, प्रणव भनारे, वेदांत भनारे, शालिक बंजारी, प्रभाकर बावनकुले, श्याम रिणवा, अमोल सेलोकार, रोशन सेलोकार, शेखर लाम्बट,अभय जीभकाटे, ईश्वर महाकालकर, सुरेश जिभकाटे, आदि ने अथक परिश्रम किया.