कोराडी (सौमित्र नंदी) :- कोराडी पुलिस स्टेशन में आज बुधवार को केटीपीएस कंज्यूमर कंपनी ऑफ सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक गभने के खिलाफ गैर-वित्तीय लेनदेन और कार्यरत ठेका श्रमिकों से जबरन वसूली, मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न के खिलाफ कोराडी ठाणे में ज़िला परिषद महिला व बालकल्याण समिति सभापति प्रा.अवंतिका रमेश लेकुरवाले, पंचायत समिति कामठी सभापति सुश्री. दिशा चनकापुरे और कांग्रेस कामगार सेल नागपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष आकाश ऊके के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पुलिस निरीक्षक प्रवीण पांडे से मुलाकात कर अशोक गभने पर मामला दर्ज कर गरीब कामगार कर्मी संजय क्षत्रिय, सोनू यादव, घुमेश कटरे, हर्षल ताज़ने, चक्की चालक शाहू को न्याय दिलाने की मांग की. इस पर डीसीपी अनिकेत कदम व पुलिस निरीक्षक प्रवीण पांडे ने 24 घंटे के भीतर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वाशन दिया. यदि आरोपी पर मामला दर्ज नहीं हुआ तो आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है.
इस मौके पर नगर परिषद महादुला पूर्व नगरसेविका अर्चना मंडपे, पूर्व नगरसेविका अश्विनी वानखेड़े चौधरी, कोराडी पूर्व ग्रा.प. सदस्य कृष्णा भोयर, सामाजिक कार्यकर्ता साधना काटकर, प्रिया धोपेकर, दर्शना मानवटकर, ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र चौबे, वसंतराव घाडगे गुरुजी, वाघ सर, काळे सर, मेश्राम सर, पूर्व वरिष्ठ पत्रकार सुमेध पखिड्डे, भूषण ढेंगरे, अजय बागड़े, कुणाल काकड़े, रूपेश लजघरे, शांता सोनारे, रेखा नितनवरे, अर्चना पाटिल, कांचन गोंडोळे, विमल मानवटकर, विद्या कुंड, शालू तभाने, सुंदर ढ़ोंगड़े, श्रुती ढेंगरे, सुनीता रंगारी, मिना बागड़े, उषा चडोकर, मंजूषा डहाट, किरण रामटेके, मंदा नारनवरे, रीना बाई नागदेवे, उमल खांडेकर, प्रतिभा बारमाटे, किल्लेश्वरी पटले, रुपाली मलिक सहित अनेक लोग प्रमुखता से मौजुद रहे.