2:57 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

मंदिर सौंदर्यीकरण हेतु बावनकुले, सावरकर, साबरे का जताया आभार

कामठी (सौमित्र नंदी) :- बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के ग्रामविकस विभाग कि बैठक में पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर, सरपंच पंकज विमल नागोराव साबरे के प्रयासों से रनाला स्थित ओमनगर दुर्गा उत्सव समिति के मां दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 10 लाख़ कि स्वीकृति मिलने पर कमिटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने विभाग के अधिकारीयों और सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा की अध्यक्ष कनवरसिंग पंघाल, उपाध्यक्ष उदयसिंग यादव, सहसचिव सौमित्र नंदी द्वारा 25 जुलाई 2024 को सरपंच पंकज साबरे से पत्र व्यवहार कर इसके लिए मांग कर ध्यान आकृष्ट कराया गया था, जिससे सरपंच पंकज साबरे ने अल्प समय में ही पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर के प्रयासों से ग्रामविकास विभाग ने इस पर राशि आवंटित कर इस धार्मिक स्थल को विकसित के साथ सौंदर्यीकरण करने का जो निर्णय लिया है, इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी. मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए शासन निधि मंजूर करने बाद ओमनगर रहवासी अब काफी खुश हैं.

ज्ञात हो कि कमिटी के अध्यक्ष कनवरसिंग पंघाल, उपाध्यक्ष उदयसिंग यादव, सहसचिव सौमित्र नंदी, सहसचिव श्रावण केझरकर सहित सदस्यों में देवेश ठाकरे, अन्नू श्रीकांत सिंधिया पाण्डेय, राजेश पिल्ले, प्रमोद बावनकुले, अशोक रावत, रितेश दुबे, नीलम राजकुमारसिंह बघेल के देखरेख में सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …