कामठी (सौमित्र नंदी) :- छावनी क्षेत्र कांग्रेस अध्यक्ष रितेश मानसिंग यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी महेश वड्डे को पत्र लिखकर कहा कि बरसाती पानी से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. सभी वार्ड मे फॉगिंग मशीन द्वारा मच्छर मारने कि दवा का छिड़काव एव साफ सफाई कराया जाय और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव छावनी परिषद कामठी द्वारा कराया जाए ताकि जनता को चिकन गुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसे बिमारी से छुटकारा मिल सके.
इस मौके पर छावनी क्षेत्र कांग्रेस उपाध्यक्ष शोमेस जेटली , सुखनंदन शामला चौधरी, छावनी क्षेत्र कांग्रेस सचिव अंकुश रमेश काटोले, मोहम्मद नासिर, गोष पाशा, बापी बिस्वास ,हषल यादव, जितु ओझा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.