नई दिल्ली। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) के प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के IPO को होल्ड पर डाल दिया है। हालांकि, सेबी ने यह नहीं बताया कि उसने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ को होल्ड क्यों किया है।
कई तरह के कारोबार करने वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने 16 अगस्त को सेबी के पास आईपीओ को लेकर कागज जमा की थी। डीआरएचपी के मुताबिक, प्रस्तावित आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।