10:56 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

2000 के नोट पर RBI का अपडेट, 97.96 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए

नई दिल्ली। आरबीआई ने सोमवार को बताया कि प्रचलन से बाहर हो चुके दो हजार रुपये के 97.96 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। अब केवल 7,261 करोड़ रुपये के नोट प्रचलन या लोगों के पास रह गए हैं। आरबीआई ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

उस समय 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट प्रचलन में थे। आरबीआई ने सात अक्टूबर 2023 तक इन नोटों को सभी बैंकों की शाखाओं में जमा करने या बदलने की सुविधा दी थी। इस समय आरबीआई के सभी 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिये लोग दो हजार रुपये के नोटों को अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …