11:52 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

अगस्त माह में 10 फीसद बढ़ा जीएसटी संग्रह, कुल कलेक्शन 1.74 लाख करोड़

नई दिल्ली। आयात की तेजी व घरेलू कारोबारी गतिविधियों की गति बने रहने की वजह से अगस्त 2024 में सरकार का कुल जीएसटी संग्रह 1,74,962 करोड़ रुपये रहा है। अगस्त, 2023 के मुकाबले यह 10 फीसद ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों में कुल जीएसटी संग्रह 8,29,796 रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 10.1 फीसद ज्यादा है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में घरेलू जीएसटी संग्रह 1,24,296 करोड़ रुपये और आयात से जीएसटी संग्रह 49,976 करोड़ रुपये रहा है। इसमें क्रमश: 9.2 और 12.1 फीसद की वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय के डाटा के मुताबिक यह भी पता चलता है कि सरकार की तरफ से जीएसटी संग्रह की रफ्तार भी बढी है। कुल रिफंड 24,460 करोड़ रुपये की रही है जो अगस्त, 2023 के मुकाबले 38 फीसद ज्यादा है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …