11:48 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

तिड़के प्रतिष्ठान ने किया निशुल्क नेत्र जांच, चश्मा वितरण शिविर

कामठी (सौमित्र नंदी) :-

वड़ोदा स्थित विट्ठल रुक्मणी मंदिर में शनिवार को प्रसन्न राजा तिड़के लोकसेवा प्रतिष्ठा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भव्य नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव प्रसन्ना उर्फ राजा तिड़के ने इस शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों ने उनके साथ बातचीत की.
कार्यक्रम दौरान पूर्व सरपंच नानाजी मांडलिक, कामठी तालुका कांग्रेस अध्यक्ष अनंत वाघ, तंटामुक्ति अध्यक्ष सुधाकर ठवकर, पुलिस पाटील रवि हरणे, कामठी पंचायत समिति उपसभापति दिलीप वंजारी, ज़िला परिषद सदस्य नाना कंभाले, तालुका कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेश्वर वानखेड़े, पूर्व नगराध्यक्ष राजेश निनावे, राजेंद्र लांडे, दिनकर येंडे, प्रसाद पांडे, किरण खराबे, वामनराव बोबडे, ऋषि ठुटूलकर, अर्जुन राउत, गजानन वालके, अंकुर रूपारे सौ उर्मीला ढोणके, प्रणय मासटकर, अनुप पुसाटे, सौ कल्याणी गुन्हाने, नीलेश वाड़ीभस्मे आदि उपस्थित थे.

About thenewsnowdigital

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …