कन्हान (शफीक शेख़) :-
क्षेत्र की निवासी कु. स्मृति तिरपुड़े द्वारा विदेश में पीएचडी की शिक्षा प्राप्त करने जानें पर रामटेक विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता व पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे ने उनके निवास पहुंचकर भविष्य की शुभामनाएँ देकर अभिनंदन किया.
इस मौके पर कार्तिक तिरपुडे, इसतारू तिरपुडे, सौ जोशीला कामडे, सौ उर्मिला तिरपुडे, सौ सुशीला भोयर, सौ अजिला धुले, विषणु कुथे आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे. पीएचडी शिक्षा प्राप्त करने जानें पर परिवार में खुशी का माहौल है.