11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

आर के एस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया जन्माष्टमी

नागपुर (सौमित्र नंदी) :-

श्रीमती कमलादेवी खियानी बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित आरकेएस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया.
सर्वप्रथम डॉ.राजकुमार खियानी, संस्था सचिव श्रीमती उषा खियानी ने बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई दी. प्रस्तावना में प्राचार्या कीर्ति सोनी ने सारे बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कहानी सुनाई.
कार्यक्रम दौरान छोटे छात्राओं ने राधा-कृष्ण बनकर नृत्य और ‘दहीहंडी’ उत्सव में जोश के साथ भाग लिया. बच्चों ने श्रीकृष्ण से जुड़े विभिन्न गानों पर नृत्य किया. सभी बच्चों ने डांडिया का लुफ्त उठाया.
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं कार्यक्रम में संचालन श्यामवती वर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन दीपांजलि ने व्यक्त किया. मौके पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दीपांजलि तिवारी, श्यामवती वर्मा, विद्या रहांगडाले, गीता मालवीय, रोशनी काले ने अपना योगदान दिया. कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक, सभी शिक्षक गण व कर्मचारी उपस्थित थे.

About thenewsnowdigital

Check Also

विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …