11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

पार्श्वगायक मो. रफ़ी जन्मशताब्दी संगीतमय कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति रफ़ी परिवार

कामठी (सौमित्र नंदी) :-

ड्रैगन पैलेस टेंपल परिसर स्थित एम.पी.डी.सी. हॉल में बुधवार 28 अगस्त को शाम 6 बजे से सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक स्व. मो. रफ़ी की 100 वी जयंती एवं पार्श्वगायक स्व. मुकेश चंद्र माथुर के 48वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष् में मो. रफ़ी परिवार से उनकी बेटी यास्मीन रफ़ी और दामाद परवेज़ अहमद रफ़ी आयोजित ‘एक याद रफी के नाम’ कार्यक्रम में शामिल होकर सत्कारमूर्ति होंगे.
ज्ञात हो कि ‘एक याद रफी के नाम’ संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नागपुर शहर के लोकप्रिय कलाकारों द्वारा मो.रफ़ी और मुकेश के गाये चुनिंदा गीतों को कादर एकेडमी ऑफ म्यूजिक की डायरेक्टर ज़ीनत कादर एवं प्लेबैक सिंगर एम.ए.कादर के प्रमुख उपस्थिति में प्रस्तुत किया जाएगा. सुप्रसिद्ध उद्घोषक मो. शफ़ीक़ अंसारी एवं संकल्पन गुलाम कलीम शेख़ द्वारा संयोजित इस यादगार कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम की संयोजिका ड्रैगन पैलेस टेंपल प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री एड.सुलेखा कुंभारे के सयोजन में कामठी नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, रब्बानी क्लब के अध्यक्ष व सुपरिचित समाजसेवी अहफाज़ अहमद ठेकेदार द्वारा अपने पिता मरहूम अब्दुल शकुर ठेकेदार फाउंडेशन के अन्तर्गत किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शहर के सुप्रसिद्ध गायक, गायिका को संगीत के क्षेत्र में अनुपम योगदान के लिए मो. रफ़ी स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया जाएगा. कामठी शहर और विदर्भ के राजनीतिक, सामाजिक और साहित्यिक प्रेमियों की उपस्थिती रहेगी.
संगीतमय गायन कार्यक्रम में सुनिल वाघमारे, मो. मुनाफ़, शेख़ नज़ीर, अनील पिल्ले, जावेद बरकी, सोहेल खान, राजु व्यास, सैय्यद आसिफ़ अली, रवि चौहान, श्यामकुमार नेवारे, नंदिनी कुमार, डॉली डहरिया, कहकशां, रूबीना जावेद, इमरान अली (मुंबई), साज़िद कुरैशी, शिवेंद्र बिसेन, आरजू कांबले, शाहिद ‘गोलू’, रशीद ‘शेरू’ आदि गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकूले, सांसद श्यामकुमार बर्वे, विधायक टेकचंद सावरकर, पूर्व विधान परिषद सदस्य एस.क्यू.जमा, शार्प ट्रेडर्स नागपुर के अलमंसूर दामानी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
इस मौके पर विशेष आमंत्रित के रूप में सुरेश भोयर, प्रा. अवंतिका रमेश लेकुरवाले, शाहजहां सफ़ात अंसारी, शकूर नागाणी, अजय अग्रवाल, हुकमचंद आमधरे, देवेंद्र गोडबोले, डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, डॉ. रतन रॉय, डॉ. अमर नागपाल, डॉ. तमीम फैसल, डॉ. विवेक चंदनानी, डॉ. महेश महाजन, महेश तिवारी, नाना कंभाले, परवेज़ सिद्दीकी, अजय कदम, रमेश दुबे, राजेश उर्फ लाला खंडेलवाल, इरशाद शेख़, नौशाद सिद्दीकी, राजेश शर्मा, सुनील अग्रवाल, राधेश्याम हटवार, जयप्रकाश उर्फ बबलू तिवारी, मो. शरीफ़ दुरुग, आसिफ़ मेंबर, इसरत कमाल, मो. इमरान दुरुग, आबिद ताज़ी, मंशा पटेल, उदयसिंग यादव, शोएब असद, बॉबी मानवटकर, सौमित्र नंदी आदि गणमान्य व्यक्ति प्रमुखता से उपस्थित रहेगें.
कार्यक्रम के आयोजक अहफाज़ अहमद ठेकेदार, संकल्पन गुलाम कलीम शेख़, उद्घोषक मो.शफीक अंसारी ने संगीतमय गायन कार्यक्रम का लुफ्त उठाने की अपील की है.

About thenewsnowdigital

Check Also

विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …