कामठी (सौमित्र नंदी) :-
अखिल भारतीय सरपंच परिषद विदर्भ कार्याध्यक्ष मोरेश्वर उर्फ बंडू कापसे की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम प्रेषित ज्ञापन ज़िला परिषद उपाध्यक्ष कुंदा राऊत को सौंपा. ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे निराकरण करवाने की मांग की है.
विभिन्न मांगो में ग्रा.पं. कम से कम 25 लाख तक का काम करने के संबंध में तत्काल सरकारी निर्णय लिया जाना चाहिए, ग्रा.पं. सरपंच 25 हजार ग्रा.पं. उपसरपंच 10 हजार साथ ही ग्राम.पं. 5,000 प्रति सदस्य भत्ता मिलना चाहिए, मुंबई मंत्रालय में एक जन प्रतिनिधि के रूप में, ग्राम.पं. सरपंच/उपसरपंच के साथ ही सदस्यों के प्रवेश के साथ ही समय की शर्त हटाने के संबंध निर्णय लिया जाए, ग्राम.पं. जन प्रतिनिधि के रूप में सरपंच/उपसरपंच एवं सदस्यों की मुम्बई में आवास व्यवस्था की उपलब्धि होनी चाहिए, ग्रा.पं. सरपंच/उपसरपंच एवं सदस्यों को बीमा योजना एवं पेंशन शीघ्र लागू करने कार्यवाई की जानी चाहिए.