11:46 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बरिएम ने दी फ्लाईओवर निमार्ण कार्य को लेकर आंदोलन की चेतावनी

कामठी (सौमित्र नंदी) :-

केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों में से कामठी विधानसभा क्षेत्र में रमानगर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 65 करोड़ 29 लाख रुपये की निधि मंजूर कर काम शुरू किया गया. लेकिन निर्माण पूरा करने के लिए निर्देशित छह साल की अवधि समाप्त होने के बावजूद संबंधित ठेकेदारों की मनमानी के कारण काम पूरा नहीं हो सका है, उल्टे काम की गति धीमी हो गयी है.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उड़ान ब्रिज का निर्माण धम्मचक्र प्रवर्तन दिन से पहले पूरा करने का आदेश दिया था, लेकिन ऐसा लगता है कि संबंधित ठेकेदार काम को लेकर गंभीर नहीं है. इसलिए, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि निर्माण धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस से पहले पूरा हो जाएगा. परंतु समय निर्माण की धीमी गति से हो रही परेशानी से तंग आकर उपरोक्त आरोप लगाते हुए बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच (बरिएम) ने जल्द ही तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
कामठी नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले रमानगर फ्लाईओवर को 2020 तक पूरा करने की योजना थी, लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण काम को 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया. ऐसी स्थिति है कि इस समय सीमा के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हुआ है. बरिएम प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे द्वारा मांग की गई है कि रमानगर फ्लाईओवर का निर्माण आगामी धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस से पहले पूरा किया जाए.

About thenewsnowdigital

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …