11:52 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

महालगांव में डिस्ट्रिक्ट सांबो चैंपियनशिप का सफल आयोजन

कामठी (सौमित्र नंदी) :-

स्पोर्ट्स असोसिएशन नागपुर द्वारा महालगांव स्थित यशवंत हॉल में आयोजित 2024 नागपुर डिस्ट्रिक्ट सांबो चैंपियनशिप में युवक-युवतियों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिला सांबा चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हो गया.
इस चैंपियनशिप में सभी ने अपना दमखम दिखाया और चैंपियनशिप के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. जिन खिलाड़ियों का इसमें चयन हुआ है, वह महाराष्ट्र राज्य चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगें.
चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए ज़िला परिषद सदस्य दिनेश ढोले द्वारा अपना योगदान दिए जानें पर असोसिएशन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने उनका आभार व्यक्त किया है.
इस मौके पर ज़िला परिषद सदस्य दिनेश ढोले, सरपंच प्रकाश गजभिये, मनोज कुथे, कृष्णा करडभजने, गणपत वानखेडे, जगदीश पवनीकर, उपसरपंच अतुल ठाकरे, नीलकंठ भगत, पूर्व सरपंच ज्ञानदेव गावंडे, रमेश विघे, रवी रंगारी, चंद्रकांत घुले, देवेंद्र अंडे, पोलीस पाटील उमेश वानखेडे, सामाजिक कार्यकर्ता रुपेश शेंद्रे, ज्ञानेश्वर इंगोले, ओमराज गोरले, योगेश झोड, परसराम वंजारी, अमृत पांडे, महादेव शिवरकर, दीपक वाघ, विजय जगताप, अनील घोडमारे, गणेश गावंडे, हिरामण वासनिक, नंदू मोहोळ, प्रकाश धांडे, मंगेश जगताप, अमोल निधान, घोगरेजी, सचिन गावंडे, शुभम शेंद्रे, गौरव बाराहाते, हटवारभाऊ, बैलेभाऊ, सेवक धूडस, ठाकरेजी सहित विशेष अतिथि के रुप में परिसर के व्यापारी परेश वेद, महेंद्र राडिया, नरेश जैन, अफजल मेहंदी, सेलूकर सर, काळे सर, डोनारकर काकाजी, मनीष अग्रवाल, लंकेश काळबांडे, केसरवानीजी, बब्बा शेळके, तुषार ढोले, विनोद गावंडे, बबलू महाले, आसाराम दहेलकर, श्रीकृष्ण भोयर, सुधाकर ढोले, महेंद्र निकाळजे, उत्तम रंगारी, गणेश नान्हे, राकेश आकाश सहित सांबों कुस्ती नागपुर ज़िला असोसिएशन के अधिकारी अमित ठाकुर, राज झुनझुनकर, चिन्मय भगत, हर्शल बडेल, क्षितीज सिरया, अनुज कस्त्री, हर्ष तिवारी, शिवम् तितलोरे, रेणु राउत, विनोद वानखेड़े सहित महिला व पुरुष खिलाड़ी सहित तुळजाभवानी महाविद्यालय के एवं श्रीनाथ विद्यालय के छात्र, छात्राएं, प्राचार्य, शिक्षक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

About thenewsnowdigital

Check Also

विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …