कामठी (सौमित्र नंदी) :-
रनाला ग्राम पंचायत अंतर्गत मोक्षधाम का विकास का कार्य चरम पर है. आज से करीब 12 महीने पहले मोक्षधाम में अधिक विकास के कार्यों की जरूरत थी.
जिसके बाद रनाला ग्राम पंचायत सरपंच पंकज विमल नागोराव साबरे ने पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकूले एवं विधायक टेकचंद सावरकर के प्रयासों से आगे आकर मोक्षधाम का नवीनीकरण कार्य शुरू किया.
इस दौरान मोक्षधाम के जीर्णोद्धार व नवीनीकरण निर्माण कार्य में बाउंड्री वॉल के साथ शेड पूर्ण हो गया है. अधिक संख्या में पौधा रोपण किया गया है. लकडियां रखने के लिए व बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है. ट्यूब वेल लगाया गया. अभी फिलहाल में रंग रोगन का कार्य जारी है.
वही सरपंच पंकज साबरे ने कहा कि ग्राम पंचायत सभी सदस्य व कर्मचारी जुड़े और सहयोग किया, इसके लिए सभी का आभार. भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग करते रहे जिससे विकास कार्य होता रहे.