11:48 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

कन्हान पुलिस ने 6 घंटे में 6 चोरों को गिरफ्तार किया

कन्हान (शफीक शेख़) :-

कन्हान पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कामठी सीएल ओपन खदान के बंद वर्कशॉप का ताला तोड़कर जेसीबी मशीन का सामान चोरी करने वाले छह आरोपियों को कन्हान पुलिस ने 6 घंटे में 856000 का सामान जप्त कर गिरफ्तार किया.
कन्हान पुलिस की टीम ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने पर नागपुर पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने पुलिस कर्मचारियों की प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.
जानकारी के अनुसार कैलाश बनाने की रिपोर्ट के आधार पर शिकायत दर्ज की गई. पुलिस अधिकारी संतोष गायकवाड, पुलिस निरीक्षक रविंद्र पाटील तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार किया. आरोपियों में मुख्य आरोपी कुणाल धर्मराज कश्यप उम्र 20 वर्ष खदान नंबर 6, सुमेर सिंह लाल सिंह चौहान उम्र 19 वर्ष, रवि उर्फ लल्ला नेमचंद रावत उम्र 19 वर्ष, समीर शिवप्रसाद कश्यप उम्र 19 वर्ष, खदान नंबर 3 इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने जेसीपी मशीन का सामान आरोपी के बताए अनुसार कबड्डी व्यापारी देव कुमार डेहरिया इन्हें बेचने के कारण देव कुमार डेहरिया को भी गिरफ्तार किया गया. जिसमें चोरी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बाइक क्रमांक एम.एच.सी.यु.- 2418 क्र अंदाज मूल्य ₹50000 रुपए सहित 8 लाख 56000 का माल जब्त किया.

About thenewsnowdigital

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …