11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

पोरवाल कॉलेज में राकेश पोरवाल स्मृति दिवस का आयोजन

कामठी (सौमित्र नंदी) :-

सेठ केसरीमल पोरवाल कॉलेज में बुधवार 28 अगस्त को प्रातः 10 : 30 बजे स्व.राकेश कुमार पोरवाल स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा प्रसारण बोर्ड के डेवलपमेंट डायरेक्टर अशोक कुमार भाटिया करेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विदर्भ प्रांत सहसम्पर्क प्रमुख अरविंद कुकडे उपस्थित रहेंगे. वहीं पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम, नागपुर के उद्योगपति शैलेश वैद्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजुद रहेगें.
कार्यक्रम के समापन के बाद स्व. राकेश कुमार पोरवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. रक्तदान शिविर में प्राचार्य डॉ. विनय चव्हाण ने अधिकांश छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों से रक्तदान करने की अपील की है.

About thenewsnowdigital

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …