11:52 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

अम्बुजा फाउंडेशन, उत्तम कापूस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

पारशिवनी (अज्जू पठान) :-

अम्बुजा फाउंडेशन-उत्तम कापूस लोकेशन सावनेर अंतर्गत बूधवार को लोकेशन इंचार्ज दिनेश वांढरे और प्रोजेक्ट यूनिट समन्वयक ईशान राऊत के मार्गदर्शन में ज़िला परिषद स्कूल INMH125 में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
उन्होंने पेड़ लगाने के महत्व के बारे में और बढ़ावा देना और उनकी खेती करना कितना महत्वपूर्ण बताया गया. वृक्षों से मानव जीवन को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया. पौधारोपण से पर्यावरण को होने वाले लाभ, औषधीय पौधों का महत्व भी बताया गया. उन्होंने पर्यावरण में हो रहे बदलावों से अवगत कराते हुए मानव जीवन में पेड़ों का महत्व बताया और हर घर जाड़ का नारे पर जोर दिया.
इस मौके पर सरपंच ज्योति प्रेम भोंडेकर, उपसरपंच कु.आनंद फूलचंद राऊत, संजय गांधी निराधार योजना सदस्य प्रेम भोंडेकर, मुख्याध्यापक नामदेव बलकी, सहाय्यक शिक्षक मालापुरे सर , पूर्व उपसरपंच गणेश जेनोरकर, अंबुजा फाऊंडेशन प्रक्षेत्र अधिकारी
प्रिती हातेकर, स्वेता राऊत, दिनेश ताडे, कृष्णा केळवदे वनविभाकर्मचारी व कर्मचारियों में मिलिंद ढोके, सागर माड़ेकर, धर्मराज राऊत, नामदेव बल्की, मालापुरे सर, गणपत राऊत, कु. हार्दिक राऊत, कु. कुणाल, सचिन आदि प्रमुखता से मौजुद रहें.

About thenewsnowdigital

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …