कामठी (सौमित्र नंदी) :
पूर्व विधान परिषद सदस्य व भारतीय कोयला मजदूरों के हृदय सम्राट, संघर्ष-योध्दा, आपार नेतृत्व व प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी एस. कयु. जमा के 75 वे वर्ष पदापर्ण पर कामठी स्थित इमलीबाग मैदान पर भव्य सत्कार कर पूरा वर्ष विविध कार्यक्रमो का आयोजन व ‘स्मार्णिका’ प्रकाशित करने की घोषणा की गई.
स्थानीय अंजुमन जियाऊल इस्लाम पाब्लिक लायब्रेरी में वरिष्ठ लेखक डॉ. मो. रफीक ए.एस की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष बैठक में एस. कयु. जमा अमृत महोत्सव समिति का गठन किया गया. जिसमें कामठी नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व रब्बानी क्लब के अध्यक्ष अहफाज़ अहमद (ठेकेदार) को समिति का अध्यक्ष व दरगाह अब्दुल्लाह शाह ट्रस्ट कामठी के अध्यक्ष मो.आबिद ताजी को उपाध्यक्ष बनाए गए. वहीं मुश्ताक अहमद कप्तान फुटबाल अकादमी कामठी के सचिव कमाल अखतर सलाम को सचिव, समाज सेवक रंजन चोपळे को सह सचिव एंव पूर्व मुख्य अध्यापक मुम्ताज अहमद को कोषााध्यक्ष और बैठक मे उपस्थित सभी लोगों को सदस्यो के रूप मे सर्वानुमति से चयन किया गया.
ज्ञात हो कि चयनित पदाधिकारियों को पुष्पगुछ प्रदान कर अभिनंदन किया गया. समिति के सचिव कमाल अखतर सलाम ने बताया कि एस.कयु. जमा अमृत महोत्सव का समापन समारोह 2 जुन 2025 को भव्य पैमाने पर आयोजित किया जाएगा.