11:46 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

उपजिला रूग्णालय में नेत्र रोग जांच, उपचार शिविर आयोजित

कामठी (सौमित्र नंदी):

गुरूवार को को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मा. जिला सर्जन जनरल अस्पताल, नागपुर के तहत राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग और राष्ट्रीय प्रतिरक्षा और दृष्टिवैषम्य नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उप जिला अस्पताल, कामठी में
नेत्र विज्ञान जांच और उपचार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप, नेत्र रोग परीक्षण, रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा, मोतियाबिंद एवं संपूर्ण रक्त परीक्षण एवं उपचार किया गया.
ज्ञात हो कि एनसीडी में कुल 215 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 63 पुरुष मरीज, 152 महिला मरीज और 159 नेत्र परीक्षण, 65 पुरुष मरीज, 94 महिला मरीज की जांच की गई और उन्हें उचित उपचार और चिकित्सा सलाह दी गई.
उप जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. नैना धुमाले मैडम के मार्गदर्शन में डॉ. प्रशांत डांगोरे सहित सभी चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों और मैत्रे आई हॉस्पिटल नागपुर के सहयोग से शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

About thenewsnowdigital

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …