11:46 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

भारत बंद के समर्थन में सपा नेता माया चवरे का पैदल मार्च

नागपुर (सौमित्र नंदी) :-

दीक्षाभूमि अण्णाभाऊ साठे चौक से समाजवादी पार्टी(सपा) ने अनुसूचित जनजाति- अनुसूचित जाति के आरक्षण को संपूर्ण भारत के समर्थन में सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष व कामठी नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष माया चवरे के नेतृत्व एवं सपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव परवेज़ सिद्दीकी, शहर अध्यक्ष रमेश शर्मा के प्रमुख उपस्थिति में शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला गया.
माया चवरे ने बताया कि क्रीम लेयर के विरुद्ध एवं कोटा के अंदर कोटा होना चाहिए. पैदल रैली में भारत बंद के समर्थन में नारा लगाते हुए अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आरक्षण में कोटा के अंदर कोटा करने का मांग किया.
विरोध प्रदर्शन करते समय सपा के टी.एच. ख़ान, प्रदेश महासचिव डॉ. विलास सुरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद साहिल शेख़, प्रदेश सचिव इजहार अली, प्रदेश सचिव मुस्ताक खान, प्रदेश सचिव जंगबहादुर यादव, युवजन सभा नागपुर अध्यक्ष टोमेश्वर पराते, जिला अध्यक्ष सुधाकर मोटघरे, नागपुर शहर महिला अध्यक्ष सीता पाटील, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष आशा भिवगड़े, विदर्भ नेता मुन्ना शेख़, मोहम्म्द मिराज, लीगल सेल अध्यक्ष एड. देवेंद्र यादव, ताजभाई, अनेउल, सोनू अंसारी, आशा मेंढे, शिला गजभिये हीरा कावले, अरविंदा शेंडे, सविता बागड़े, आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजुद थे.

About thenewsnowdigital

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …