11:55 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

एनएसएस वॉलिंटियर्स ने सीखा अपराध रजिस्टर मेंटेन करना

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे स्टूडेंट्स पुलिस अनुभवात्मक अधिगम इंटर्नशिप के अंतर्गत पुलिस विभाग की ओर से नामित नोडल अधिकारी सीओ सिटी आलोक मिश्रा के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।
सिविल लाइंस थाना में थाना प्रभारी गौरव बिश्नोई एवम हेड कांस्टेबल रवि यादव ने जे एस कॉलेज उनौला के एनएसएस वॉलिंटियर्स केशव गोपाल यादव, अनमोल आदि को थाना के आगंतुक पटल से परिचित कराया तथा जनहित और समाज हित में अपनाई जाने वाली व्यवहार कुशलता की नूतन कार्यशैली के मनोविज्ञान पर प्रकाश डाला। वही उझानी थाना में इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह एवं हेड कांस्टेबल श्रीमती रेखा सिंह ने महिला हेल्पर डेस्क के उद्देश्य, उपयोगिता और कार्य पद्धति की जानकारी दी। यहां पर गोविंद बल्लभ पंत डिग्री कॉलेज कछला के बंसी दास गुप्ता, लोकेश, मनीष कुमार ,साक्षी शर्मा ,रश्मि यादव, शीतल तोमर आदि ने प्रशिक्षण लिया ।
मुजरिया थाना में थाना प्रभारी रेनू सिंह एवं इंस्पेक्टर हरिमोहन सिंह ने डीपी महाविद्यालय सहसवान के एनएसएस वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित किया और अपराध रजिस्टर मेंटेन करने के तौर तरीकों से परिचित कराया। यहां पर अजय कुमार सिंह,संगीता, नीतू सागर, प्रीति आदि ने प्रशिक्षण लिया ।
एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने प्रशिक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी प्रशिक्षु एनएसएस वॉलिंटियर्स को शुभकामनाएं प्रेषित किया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …