11:53 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

केदारनाथ महिला इंटर कालेज में स्वास्थ्य ‌के बारे में जानकारी दी

आज दिनांक 21-11-2023 को केदारनाथ महिला इंटर कालेज बदायूं में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य के अंतर्गत छात्रो को मानसिक स्वास्थ्य ‌(अनिद्रा, चिंता, तनाव )आदि के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया।
जिला अस्पताल से मानसिक स्वास्थ्य के अधिकारी-
डॉक्टर सर्वेश कुमारी – क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट
श्री प्रेम बाबू-साइकियाटिक नर्स ऑफिसर
मोहम्मद इलियास -साइकाइट्रिक सोशल वर्कर व
श्रीमती हेमा मेहता-जीव विज्ञान प्रवक्ता ने छात्राओं को समझाया कि मानसिक स्वास्थ्य व शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं।
किसी काम मे मन ना लगना, बार-बार एक ही काम को करना ,डर ,घबराहट ,आत्महत्या के विचार ,छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाना आदि यह सब मानसिक परेशानी है ,अगर कोई लक्षण लंबे समय तक रहे तो मानसिक चिकित्सक की सलाह लें । 20 छात्राओं को मन परी बनाया गया, उन्हें सर्टिफिकेट व गिफ्ट दिए । प्रधानाचार्या डॉक्टर अमलेश गुप्ता जी ने छात्रों की सराहना की और कहा मानसिक रोग अभिशाप नहीं है। कोई नकारात्मक विचार आने पर आपको अपने घर में माता-पिता और अपने विद्यालयों में शिक्षिकाओं से बात करनी चाहिए। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …