11:55 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

एनएसएस वालंटियर्स ने पुलिस वायरलेस कंट्रोल रूम की तकनीकी को जाना

एनएसएस पुलिस अनुभवात्मक इंटर्नशिप के अन्तर्गत बदायूं जनपद के मुजारिया, कोतवाली, उझानी, अलापुर, बिनावर आदि विभिन्न पुलिस स्टेशन में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। गुजरिया थाना प्रभारी श्रीमती रेनू सिंह एवं पुलिस निरीक्षक हरिमोहन सिंह ने डीपी महाविद्यालय सहसवान और जीबी पैंट कॉलेज कछला के एनएसएस वॉलिंटियर्स को पुलिसिंग के तौर तरीकों से परिचित कराया। वॉलेंटियर्स ने पुलिस टीम के साथ थाना सीमा क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने थाने में स्थापित वायरलेस रूम, हवालात, कंट्रोल रूम, बैरक वीमेन हेल्प रूम आदि का अवलोकन किया। एफआईआर रजिस्टर देखा। छात्र छात्राओं को ऑनलाइन एफआईआर करने की प्रक्रिया भी सिखाई गई। प्रशिक्षण में वायरलेस वॉकी टॉकी से कंट्रोल रूम को एक दूसरे से जुड़ने की तकनीक भी समझाई गई।
प्रशिक्षण में अजय कुमार सिंह, चांद मियां ,संगीता, नीतू सागर ,
प्रीती , वंशी दास गुप्ता, विशाल, संचित सक्सेना, स्नेहा बघेल, हर्षित गौतम आदि ने भाग लिया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व …