थाना मुजरिया के झीझाट गांव में कुएं से ईट निकालते समय मिट्टी की ढांग गिरने से मजदूर की दबकर मौत हुई
शनिवार को मुजरिया थाना क्षेत्र के झीझाट गांव में 32 वर्षीय मोकम सिंह पुत्र रन सिंह पुराने कुएं से ईट निकालने गए थे कि मिट्टी की ढांग गिर गई और मौकम सिंह उसमें दब गए तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने प्रशासन को सूचना दी और फिर प्रशासन की टीम ने दो जेसीबी की मदद से मोकम सिंह को वमुश्किल निकला लेकिन तब तक मोकम सिंह की मौत हो गई।
बताया जाता है तीन अन्य लोग भी दबे थे जिन्हें सकुशल निकाल लिया गया है।
पुलिस ने रविवार को मौकम सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार