*उझानी, गुलज़ारीलाल चंपालाल शिशु मंदिर में दीपोत्सव की धूम।**************प्रबंधक प्रवीण कुमार मित्तल ने बच्चों व आचार्या को की मिठाई वितरित।*****************************उझानी बदायूं 11 नवंबर। नगर के स्टेशन रोड स्थित गुलज़ारीलाल चंपालाल सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने आचार्य व बच्चों संग दीपावली का त्योहार मनाते हुए मिठाई का बितरण किया। प्रबंधक प्रवीण कुमार मित्तल,डाॅ ब्रजेन्द वार्ष्णेय, कमलेश बाबू वार्ष्णेय आदि ने बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली का अवलोकन किया। वही दीपावली पर्व की खुशियां मनाते हुए स्कूल के आचार्य व बच्चों को मिठाई व गिफ्ट देकर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी। राजेश वार्ष्णेय एमके
