11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

दीपावली का उत्सव कांग्रेसियों ने शहर में इंदिरा चौक के निकट दलित और गरीब परिवारों में मिठाई बाटी

बदायूं, 12 ,नवंबर ,2023 ।आज जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं द्वारा अजय राय जी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में दीपावली का उत्सव कांग्रेसियों ने शहर में इंदिरा चौक के निकट दलित और गरीब परिवारों में मिठाई, फल, मोमबत्ती ,खीलें , खिलौने बताशे वांट कर मनाया
उस बस्ती के लोगों ने अत्यंत आभार और स्नेह प्रकट किया और कहा कि हर वर्ष कांग्रेस पार्टी के लोग आते हैं और हमें दीपावली का एहसास कराते हैं इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद असरार अहमद ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्नालाल सागर पप्पू फारुकी हसन खान ,जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

मोदी सरकार के दो बड़े फैसले… बढ़ाई जूट की MSP, तो 5 साल और चलेगा ये मिशन

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लेते …