11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

जल निगम ग्रामीण बदायूं में धूमधाम से मनाया गया

जल निगम ग्रामीण बदायूं में धूमधाम से मनाया गया दीवाली का त्योहार, कार्यक्रम में कार्यालय को फूल मालाओं व रंगोली से सजाया गया । अधिकारीगण व कर्मचारियों ने विधि विधान से लक्ष्मी गणेश जी की पूजा अर्चना की, आतिशबाजी करने के बाद एक दूसरे को पवित्र त्योहार की शुभकामनाएं दी एवम मिष्ठान वितरण किया गया,सहायक अभियंता प्रदीप चौधरी ने कहा कि सनातन धर्म में पर्व एवम त्योहारों का विशेष महत्व है।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी रितीश बाबू ,सहायक अभियंता बलजीत सिंह, जूनियर इंजीनियर बृजेश प्रसाद , हसीब आलम, माइक्रोबायोलॉजिस्ट स्वाति प्रियदर्शी , अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

मोदी सरकार के दो बड़े फैसले… बढ़ाई जूट की MSP, तो 5 साल और चलेगा ये मिशन

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लेते …