लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में दीवाली एवं बाल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थापक वेदब्रत त्रिवेदी, निर्देशिका श्रीमती छवी शर्मा, मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा चौहान, शैक्षिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी, उप – प्रधानाचर्या और श्रीमती शैली अरोड़ा आदि की गरिमामयी उपस्थित प्रार्थनीय रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय संस्थापक सहित मुख्य अतिथी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा करा कर किया गया। जिसमें बच्चों को दिवाली एवं बाल दिवस के महत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में बच्चों द्वारा रामायण का मंचन किया गया तथा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय में हुए चुनाव में जीते सभी छात्रों को संस्थापक एवं मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम सभी को दिवाली एवं बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को दिवाली सुरक्षित पूर्वक एवं पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाते हुये दिवाली मनाने हेतु कहा।
विद्यालय के संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी जी ने अपने संबोधन में सबसे पहले सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके किए गए रंगारंग कार्यक्रम की सराहना की एवं बच्चों को दीपावली एवं बालदिवस के महत्व को भी समझाया।
कार्यक्रम की अंतिम श्रृंखला में बच्चों के लिए पार्टी सॉन्ग चलाया गया। जिसमें बच्चों ने नृत्य किया।
