मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसपैठ और हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने इस मामले एक आरोपी को डिटेन कर लिया है। आरोपी को पकड़ने वाली मुंबई क्राइम ब्रांच की इस टीम को दया नायक लीड कर रहे हैं।बता दें कि दया नायक मुंबई पुलिस के एक अनुभवी अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं। उन्हें गुरुवार को सैफ अली खान के घर के बाहर देखा गया था। तब से माना जा रहा है कि वह जांच के सिलसिले में वहां मौजूद थे। आइए जानते हैं कौन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक…
मुंबई पुलिस के जानें-मानें अधिकारी है दया नायक
कर्नाटक के उडुपी में एक कोंकणी भाषी परिवार में जन्मे दया नायक बड्डा और राधा नायक के सबसे छोटे पुत्र हैं। अपने गांव के कन्नड़-माध्यम स्कूल से सातवीं कक्षा पूरी करने के बाद, नायक अपने परिवार की मदद करने के लिए नौकरी की तलाश में 1979 में मुंबई (तब बॉम्बे) चले गए।दया नायक मुंबई पुलिस के जाने-माने अधिकारी हैं। उन्हें कई मुठभेड़ों में अपराधियों को मार गिराने के लिए जाना जाता है। पिछले साल ही उन्हें पदोन्नति मिली है। 1995 बैच के पुलिसकर्मी नायक ने कई खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वह महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) में भी तीन साल तक काम कर चुके हैं।