मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद से लगातार शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के टूटने की अटकलें और राज्य में फिर से बड़ा खेला होने की अटकलें लग रही हैं। इस सब के बीच गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट के अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बारामती में मंच साझा किया। दोनों के एक साथ आने से राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा छिड़ गई है, कि क्या पवार फैमिली में कुछ बड़ा होने वाला है। यह सब तब हुआ है जब पिछले हफ्ते ही ये अटकलें लगी थीं कि देश की एक बड़े उद्योगपति की इच्छा है कि पवार फैमिली एक हो जाए। इसके साथ दो और संभावनाएं व्यक्त की गई थीं कि संभव है कि सुप्रिया सुले केंद्र में मंत्री बने, या फिर शरद गुट के आठ सासंदों में कुछ अजीत की तरफ आ जाएं।
