3:06 pm Wednesday , 9 April 2025
Breaking News

भारतीय क्रिकेटरों के ‘स्टार कल्चर’ पर बीसीसीआई का वार

27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज हार, घर पर न्यूजीलैंड से पहली बार टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के खिलाड़ियों के स्टार कल्चर पर वार करना शुरू कर दिया है।

अब भारतीय खिलाड़ी टीम किसी टूर्नामेंट के दौरान अपने शेफ, हेयरड्रेसर, स्टाइलिस्ट और निजी सुरक्षाकर्मी के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे। उनके ये सहयोगी टीम होटल में नहीं रुक सकेंगे और टीम बस के साथ चलने वाली बस में भी यात्रा नहीं कर सकेंगे। दैनिक जागरण ने पहले ही बताया था कि ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने बीते शनिवार को मुंबई में एक समीक्षा बैठक की थी।

पदाधिकारियों के साथ हुई थी बैठक
इसमें बीसीसीआई पदाधिकारियों ने कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से सवाल-जवाब किए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने लिखित में दिशा-निर्देश बनाने का निर्णय किया है, जिसमें ये तय किया गया था कि 45 दिन या उससे ज्यादा के दौरे पर किसी खिलाड़ी की पत्नी और परिवार अधिकतम 14 दिन साथ में रह सकेगा।

इससे कम के दौरे में एक सप्ताह की लिमिट होगी। क्रिकेटर दौरे पर निजी वाहन की जगह टीम बस का प्रयोग करेंगे। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि टीम में अनुशासनहीनता लाना महत्वपूर्ण है। कोच गौतम गंभीर स्टार कल्चर को खत्म करना चाहते हैं। मालूम हो कि एक विकेटकीपर अपना निजी शेफ लेकर जाते हैं, तो एक स्टार बल्लेबाज के साथ दौरे पर बच्चों की नैनी, निजी सुरक्षाकर्मी सहित एक बड़ा स्टाफ चलता था।

टीम पर पड़ता है बुरा असर
कुछ और खिलाड़ी भी अपने साथ स्टाफ लेकर चलते हैं। इससे टीम पर बुरा असर पड़ता है। ये सब टीम होटल में नहीं रुक सकेंगे और टीम बस के साथ चलने वाली बस में भी नहीं जा सकेंगे। अभी ये सब टीम होटल की लाबी में ही दिखाई देते थे। खिलाड़ियों के टीम होटल के कमरों तक इनकी पहुंच थी। इससे बाकी खिलाडि़यों पर भी असर होता है। मुख्य कोच गंभीर के निजी मैनेजर पर भी यह नियम लागू होगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …