आखिरकार 3 महीने की जर्नी के बाद बिग बॉस 18 अंतिम पड़ाव पर है. शो खत्म होने को है. रविवार, 19 जनवरी को सलमान खान के शो का फिनाले है. टॉप 6 फाइनलिस्ट का ऐलान हो गया है. करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने फिनाले में अपनी जगह बनाई है. इन 6 खिलाड़ियों में से ट्रॉफी जीतने का किसमें कितना है दम, चलिए जानते हैं.
क्या विवियन वर्सेज करणवीर होगा?
बीबी 18 में जब टीवी के दो बड़े चेहरों ने एंट्री की तो फैंस एक्साइटेड हो गए थे. फिर मालूम पड़ा दोनों की ‘सो कॉल्ड’ 12 साल की दोस्ती है. जो धीरे-धीरे दुश्मनी में तब्दील हो गई. इसका फायदा मेकर्स ने उठाने की कोशिश की. करण वर्सेज विवियन एंगल बनाने का ट्राई किया लेकिन दोनों एक्टर्स ये एंगल देने में ज्यादा इच्छुक नहीं दिखे. करण-विवियन की जर्नी बिल्कुल अलग रही है. विवियन ने पूरे सीजन जेंटलमैन बनकर खेला है. चाहे कोई भी स्थिति हो वो शांत रहे. ईशा सिंह, अविनाश से अलग होने के बार-बार उन्हें हिंट दिए गए पर विवियन ने अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी.
एक्टर ने दिल से खेला, जबरदस्ती के मुद्दे क्रिएट नहीं किए, कभी लड़ाई के दौरान अपनी मर्याद नहीं लांघी. एक्टर का साफ सुथरा गेम लोगों को इंप्रेसिव लगा है. लेकिन स्टैंड ना लेने, खुलकर न खेलने के लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा है. विवियन सालों से कलर्स के शो में काम करते आए हैं. चैनल के लाडले हैं. काम्या ने इशारों में बताया था कि मेकर्स विवियन को जिताना चाहते हैं. एक्टर का तगड़ा फैंडम है. एक्स विनर मुनव्वर फारुकी भी उन्हें ही सपोर्ट कर रहे हैं. विवियन सालों से दर्शकों के लाडले रहे हैं. ऑडियंस उन्हें शो जिता सकती है.