लीलावती अस्पताल के डॉक्टर और ट्रस्टी ने आज सैफ अली खान पर बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान जब अस्पताल आए, तो पहले एक घंटे मैंने उन्हें देखा. उनके शरीर से पूरा खून गिर रहा था. वह शेर की तरह आए. छह से सात साल का उनका छोटा बच्चा तैमूर उनके साथ था. वह चलकर आए. वह रियल हीरो हैं. फिल्मों में हीरोगीरी करना तो संभव है, लेकिन घर में आप पर अटैक हो रहा है, ऐसे में इतना साहस दिखाना, यह असली हीरो की पहचान है.
सैफ अली खान को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 2 mm से सैफ बाल-बाल बचे हैं. अगर 2 मिमी हथियार और अंदर चला जाता, तो यह एक बहुत गंभीर चोट होती. डॉक्टर ने आगे बताया कि छोटे बच्चे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के सैफ अस्पताल आए थे.