11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

BJP शासित इस राज्य में मंत्री-सांसदों की बल्ले-बल्ले

त्रिपुरा विधानसभा ने बुधवार को अपने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर एक बिल पास किया है। इस बढ़ोतरी से मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक की सैलरी में 81 से 92% तक का इजाफा होगा।

इसके साथ ही, सभी विधायकों को अब पेंशन समेत तमाम रिटायरमेंट बेनिफिट्स भी मिलेंगे, चाहे उन्होंने सिर्फ एक दिन के लिए भी सदन की सदस्यता ली हो। यह बिल बिना किसी विरोध के पास हो गया।

मंत्रियों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता (एलओपी), सरकारी मुख्य सचेतक और विधानसभा के सदस्यों के वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य लाभों से संबंधित नौवां संशोधन विधेयक किसी भी पार्टी के विरोध के बिना पारित कर दिया गया।

विधेयक के अनुसार, यदि कोई विधायक सदन का सदस्य मात्र एक दिन के लिए भी रहा हो तो उसे सभी सेवानिवृत्ति लाभ मिलेंगे। विधेयक में मुख्यमंत्री का वेतन बढ़ाकर 97,000 रुपये, उपमुख्यमंत्री का वेतन 96,000 रुपये, मंत्रियों, स्पीकर, विपक्ष के नेता और मुख्य सचेतक का वेतन 95,000 रुपये, डिप्टी स्पीकर का वेतन 94,000 रुपये और विधायक का वेतन 93,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …