दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और चुनावी वादा किया है. उन्होंने महिलाओं के बाद अब दिल्ली के छात्रों को भी फ्री बस सर्विस देने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम छात्रों के लिए परिवहन को सुलभ बनाना चाहते हैं. अगर AAP चुनाव जीतती है, तो हम दिल्ली में छात्रों के लिए बस यात्रा निःशुल्क करने के मॉडल पर काम कर रहे हैं. महिला छात्रों को पहले से ही इसका लाभ मिल रहा है.
केजरीवाल ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर छात्रों को मेट्रो में 50 फीसदी छूट देने की गुजारिश की है. दिल्ली मेट्रो, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार का संयुक्त उपक्रम है. हमें उम्मीद है कि वह इस जन कल्याणकारी योजना पर सहमत होंगे. छात्रों के लिए छूट के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार 50:50 का योगदान कर सकते हैं.”
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, “भाजपा ने पूर्वांचली समुदाय से केवल 5 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. उन्होंने पूर्वांचलियों को ‘बांग्लादेशी, रोहिंग्या’ कहा है. दूसरी तरफ, AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय और मुझे दो बार राज्यसभा भेजा गया है. दिल्ली में बीजेपी ने पूर्वांचलियों के लिए क्या किया है?”
उन्होंने आगे कहा कि मैंने पिछले 10 साल में पूर्वांचलियों के लिए कई काम किए हैं, बीजेपी को पूर्वांचलियों के लिए किया गया कोई एक काम बताना चाहिए.