10:56 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

मेरठ में हुए हत्‍याकांड के हरिद्वार से जुड़े हैं तार

मेरठ। जि‍ले में गुरुवार को एक ही पर‍िवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। सुहेल गार्डन में हुई पांच हत्याओं का कनेक्शन हरिद्वार के रुड़की स्थित पुआना गांव से जुड़ा हुआ है। पुलिस मान रही है कि बड़ी खुन्नस में ही पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा गया है। फॉरेसिंक जांच में सामने आया कि दोपहर 12 से तीन बजे के बीच परिवार को मार डाला गया था। क्राइम सीन से लग रहा है कि रात को हत्यारोपित शवों को गाड़ी में डालकर ले जा सकते थे। क्योंकि शवों को बोरे और चादर में बांध रखा गया था।

आपको बता दें क‍ि दो महीने पहले ही मोईन पुआना स्थित मकान को बेचकर आया था। उसी रकम से उसने सुहेल गार्डन में प्लॉट खरीदकर मकान निर्माण शुरू करवा दिया था। मोईन का छोटा भाई अजीज पुआना में हुए एक हत्याकांड में हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है।

मकान बेचकर पुआना से मेरठ लौटा था माेईन
बताया जा रहा है कि उसी रंजिश की वजह से मोईन भी अपना मकान बेचकर पुआना से मेरठ लौट आया था। साथ ही जेल में बंद अजीज को बाहर निकालने के लिए मुकदमे की पैरवी भी कर रहा था। पुलिस मान रही है कि अजीज के द्वारा की गई हत्या का बदला लेने के लिए खुन्नस में मोईन के पूरे परिवार को मार डाला गया है।

पुलिस की एक टीम को रुड़की भेजा गया है। ताकि पूरा मामला साफ हो सके। वहीं पुलिस मान रही है कि मोईन के रुड़की से आए लोगों ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है, जो मोईन के परिवार को पहले से जानते थे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …