11:54 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

दिल्ली चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को एक और झटका

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन में भगदड़ मच गई है. कांग्रेस का साथ एक-एककर उसके अपने छोड़ रहे हैं. पहले आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से अपनी राहें जुदा की. इसके बाद राजद के तेजस्वी से लेकर शिवसेना के उद्धव तक ने इंडिया गठबंधन को खत्म करने की बात कह दी है. अब जम्मू कश्मीर के दो बड़े नेता ने इंडिया गठबंधन को झटका दिया है. ये नेता जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कल यानी 9 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया था. इसपर उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व या एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. अगर विपक्षी गुट का गठन पिछले साल संसद चुनाव के लिए किया गया था तो उसे भंग कर दिया जाना चाहिए. बता दें कि दिल्ली में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. दिलचस्प बात यह है कि आप और कांग्रेस ने कुछ महीने पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था.

उमर ने बताया क्यों इंडिया गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए
दिल्ली चुनाव और इंडिया गठबंधन पर एक सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. आप, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को यह तय करना होगा कि भाजपा का मुकाबला कैसे किया जाए… जहां तक ​​मुझे याद है इंडिया गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी. दुर्भाग्य से इंडिया गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है. इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे (इंडिया ब्लॉक के) अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. अगर यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन समाप्त कर देना चाहिए…”

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …