‘स्पाइडर-मैन’ स्टार कपल टॉम हॉलैंड और जेंडाया इस वक्त सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार कपल के लाइमलाइट में आने की वजह सगाई बताई जा रही है। 5-6 जनवरी को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की चर्चा हर तरफ हो रही थी जिसका आयोजन लॉस एंजिल्स में हुआ था।
इस दौरान इवेंट में हॉलीवुड और दुनियाभर से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग पहुंचे थे। अवॉर्ड शो में जहां कलाकारों ने अपनी एक्टिंग तो किसी ने अपनी फिल्म के लिए पुरस्कार जीता वहीं एक्ट्रेस जेंडाया की लव लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
इवेंट में डायमंड रिंग पहने नजर आईं
जब अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जेंडाया रेड कार्पेट पर आईं, तो लोगों की नजर उनकी डायमंड रिंग पर गई। जिसके बाद उनके और एक्टर टॉम हॉलैंड की सगाई की खबरों ने जोर पकड़ लिया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जेंडाया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था, इस दौरान एक्ट्रेस ऑरेंज शिमरी ड्रेस में नजर आई थीं।
फंक्शन की फोटो जब फैंस तक पहुंची तो जेंडाया और टॉम की सगाई की अफवाह तेज हो गई लगी। वहीं टीएमजेड की रिपोर्ट ने इन अफवाहों को पुष्टी की गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि जेंडाया और टॉम एक-दूसरे को साल 2021 से डेट कर रहे हैं और वो अपनी सगाई को काफी प्राइवेट रखना चाहते थे।