2:58 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप ने इतालवी पीएम के लिए क्यों कही ऐसी बात

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की प्रशंसा की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने उन्हें ‘शानदार महिला’ बताया। कहा कि उन्होंने ‘यूरोप में तूफान ला दिया है’। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने से पहले मेलोनी फ्लोरिडा के पाम बीच में उनके मार-ए-लागो निवास पर मुलाकात के लिए पहुंची थीं।

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मेलोनी का स्वागत करते हुए अपने निवास पर मौजूद लोगों से कहा, ‘यह बहुत रोमांचक है। मैं यहां एक शानदार महिला, इटली की प्रधानमंत्री के साथ हूं। उन्होंने वास्तव में यूरोप में तूफान ला दिया है।’

अक्तूबर 2022 में इटली की प्रधानमंत्री बनीं मेलोनी
मेलोनी, जो राइट-विंग ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की सदस्य हैं, अक्तूबर 2022 में प्रधानमंत्री बनीं। सीएनएन के अनुसार, मेलोनी आने वाले ट्रंप प्रशासन के लिए एक स्वाभाविक सहयोगी बन सकती हैं, खासकर जब यूरोप में फ्रांस और जर्मनी जैसी शक्तियों को राजनीतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मेलोनी ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क के साथ उनके संबंधों के लिए जानी जाती हैं।

ट्रंप-मेलोनी की मुलाकात के दौरान ये रहे मौजूद
ट्रंप और मेलोनी के साथ उनके राज्य सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद के लिए नामित सीनेटर मार्को रुबियो (आर-फ्लोरिडा) और प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज (आर-फ्लोरिडा) भी मौजूद थे। हालांकि, बैठक के विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि इतालवी नेता, अन्य लोगों की तरह, 20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रपति-चुनाव के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

पिछले महीने इतालवी पत्रकार साला को ईरान में किया गया था गिरफ्तार
ऐसा कहा जा रहा है कि एजेंडे का संभावित विषय इटली की पत्रकार सेसिलिया साला की हिरासत हो सकती है, जिन्हें पिछले महीने ईरान में गिरफ्तार किया गया था।

इतालवी विदेश मंत्रालय ने साला की हिरासत की पुष्टि की थी
इटली के विदेश मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को पुष्टि की थी कि इतालवी दैनिक इल फोग्लियो की रिपोर्ट साला को तेहरान में हिरासत में लिया गया था। ईरानी राज्य समाचार एजेंसी आईआरएए के अनुसार, साला को ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के कानूनों का उल्लंघन’ करने के बाद 19 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था।

साला की हिरासत ने कूटनीतिक मुश्किलें खड़ी कीं
साला की हिरासत ने इटली के लिए कूटनीतिक मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, और इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने कहा कि उनकी सरकार उसे वापस लाने के लिए ‘अथक’ प्रयास कर रही है।

मेलोनी की फ्लोरिडा यात्रा पिछले महीने पेरिस में नोट्रे डेम कैथेड्रल के पुनः खुलने के दौरान ट्रंप और मस्क के साथ भोजन करने के बाद हुई है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …