2:55 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Rishabh Pant ने मेलबर्न में रचा कीर्तिमान, तोड़ डाला भारत को पहली टेस्ट सीरीज जिताने वाले कप्तान का बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Shot Selection MCG Test) मेलबर्न टेस्ट में बल्ले से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन पंत ने जिस तरह से आक्रामक अंदाज में शुरुआत की थी, वह उसे बरकरार नहीं रख पाए और 37 गेंदों पर 28 रन बनाकर चलते बने।

पंत खराब शॉट सिलेक्शन के चलते स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। नाथन लियोन ने उनका आसान-सा कैच लपका। इस तरह पंत के रूप में भारत ने तीसरे दिन बड़ा विकेट गंवाया। भले ही पंत बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने भारत को विदेशी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जिताने वाले पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी (Mansur Ali Khan Pataudi) को पछाड़ा। आइए जानते हैं ये रिकॉर्ड।

Rishabh Pant ने पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी को पछाड़ा
दरअसल, ऋषभ पंत मेलबर्न टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाए, फिर भी उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड में एक पूर्व भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ दिया हैं। अब ऋषभ पंत के नाम अभी टेस्ट में 2817 रन हैं। इस तरह उन्होंने भारत के पहले कप्तान मंसूर अली खान पटौदी को पछाड़ा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …